मंगलवार, 29 जून 2010

आज के लोगों को जाने क्या पता क्या चाहिए..

आज के लोगों को जाने क्या पता क्या चाहिए ?
इक नया हंगामा कोई रोज़ होना चाहिए ।

मन्दिरो-मस्जिद की हो,मण्डल की या शेयर की बात,
ध्यान लोगों का उन्हें कुछ उलझा-उलझा चाहिए ।

हँसते-गाते लोग फूटी आँख भी भाते नहीं,
नैनरंजन को उन्हें अब खूँख़राबा चाहिए ।

खेलते बच्चों के हाथों में दिये ख़ंजर थमा,
क्योंकि अब मन्ज़र उन्हें कुछ बदला-बदला चाहिए ।

लोग भड़कें या मरें या देश को लग जाए आग,
उन का तो अख़बार काले दाम बिकना चाहिए ।

एक मंशा, एक मक़्सद सिर्फ़ उन का रह गया,
भूल जाऐं हम कि हमको रोटी-कपड़ा चाहिए ।

यह ज़रूरी है तेरी संजीदा आँखों को ’यक़ीन’
बरग़लाने के लिए कुछ तो अजूबा चाहिए ।

पुरुषोत्तम ’यक़ीन’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें